सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्रिकेट मैच 🇮🇳 📡 🇱🇰 भारत श्रीलंका क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 🟡 बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद भारत को नए साल में अब श्रीलंका के साथ अपने घर में भिड़ना है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन T20 और तीन ODI सीरीज की खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से हो रही है , जिसके लिए ब्रॉडकास्टर ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हाल के कुछ समय में देखा गया है कि फैंस को मैच के लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। खास तौर से न्यूजीलैंड दौरे पर तो कई भारतीय फैंस मैच भी नहीं देख पाए थे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के मुकाबलों को लेकर फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इन दोनों देशों के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। इस साल विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े मैच देखने को मिलेंगे और टीम इंडिया के पास क्रिकेट एक्शन की एक ब्लॉकबस्टर लाइन-अप है, जो निश्चित रूप से देश भर के प्रशंसकों को आकर्षित करेगी। Men in Blue ने नए साल की शुरूआत एक महत्वपूर्ण सीरीज के साथ की है, क्योंकि वे एशिया कप 2022 के चैंपियन श्रीलंका से भिड़ेंगे▪️ क्रिकेट मैच 🚾 🏏 🇮🇳 महिला विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 🟡 महिला T-20 विश्व कप के लिए आखिरकार टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम में ऑलराऊंडर शिखा पांडे की वापसी हो गई है। शिखा टीम इंडिया की ओर से अक्तूबर 2021 में आखिरी बार खेली थी। इसके बाद घरेलू मैदानों पर शानदार प्रदर्शन करने के चलते उनकी टीम में वापसी हो गई है। टीम में पूजा वस्त्राकर को भी ‘फिटनेस के आधार पर’ शामिल किया गया है।.♦️भारतीय महिला क्रिकेट टीम ...... हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका शर्मा, ऋषा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, दीपिका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, अंजलि सरवाणी, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे। रिजर्व : एस मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह। टीम इंडिया अब तक महिला T-20 विश्व कप जीत नहीं पाई है। 2009, 2010 और 2018 में टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुंची थी। इस फॉर्मेट में शुरू से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है जोकि रिकॉर्ड चार बार चैम्पियन बनी है। ऑस्ट्रेलिया ने 2010, 2012, 2014 और 2018 का विश्व कप जीता है▪️ क्रिकेट मैच ✈️ 🎒 मुहम्मद सिराज के साथ हुई बुरी, एअरपोर्ट अथॉर्टीज नही दे रही उसका सामान 🟡 बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम ने ODI सीरीज में हार का बदला टेस्ट सीरीज जीतकर लिया। टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत मिली। इसे जिताने में अहम योगदान देने वाले खिलाड़ियों में एक नाम मोहम्मद सिराज का भी है। अंतिम टेस्ट के बाद ढाका से वापस भारत लौटने के बाद सिराज के साथ एक चिंताजनक घटना घटी। जिस प्लेन से वह आए थे, उसने सिराज का बैग 24 घण्टों के बाद भी नहीं लौटाया। सिराज ने इन्तजार करने के बाद ट्विटर पर अपनी व्यथा बताई है। बैग नहीं मिलने के बाद सिराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं 26 दिसम्बर को ढाका से दिल्ली होते हुए मुंबई आया था। मेरी फ्लाईट UK 182 और UK 951 थी। मैंने तीन बैग चेक इन किये थे जिनमें से 1 खो गया है। मुझे आश्वासन दिया गया था कि बैग मिल जाएगा और कुछ ही समय में पहुंचा दिया जाएगा लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। एयरविस्तार को टैग करते हुए सिराज ने लिखा कि इस बैग में मेरी सभी जरूरी चीजें थीं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस प्रक्रिया में तेजी लाएं और बैग को हैदराबाद में जल्द से जल्द मेरे पास पहुंचाएं▪️ क्रिकेट मैच 🇮🇳 🏏 🙎🏻‍♂️चौंकाने वाली खबर, किसी भी समय साफ हो सकता है राहुल द्रविड़ का पत्ता ❓श्रीलंका के खिलाफ T20 और ODI सीरीज का ऐलान हुआ तो BCCI ने अपने इरादे काफी हद तक साफ कर दिए. इस बार बड़े नामों पर गाज गिरी. उपकप्‍तान केएल राहुल के साथ-साथ ODI में अक्‍सर कार्यवाहक कप्‍तान की भूमिका में नजर आने वाले शिखर धवन को भी बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया. बोर्ड पहले ही T20 विश्‍व कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्‍व वाली चयनसमिति को बर्खास्‍त का कर चुका है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि इस फेहरिस्‍त में अगला नंबर मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ का है. चेतन शर्मा केवल नई चयनसमिति का गठन होने तक के लिए भारतीय टीम के कार्यवाहक चयनकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं. खबरों की मानें तो BCCI ने राहुल द्रविड़ के पर कतरने का मन बना लिया है. बोर्ड भारतीय टीम की कोचिंग को दो भागों में बांटने की थ्‍योरी पर विचार कर रहा है. BCCI के आला अधिकारी चाहते हैं कि T20 फॉर्मेट में किसी विदेशी कोच को मौका दिया जाए जबकि ODI और टेस्‍ट में द्रविड़ मुख्‍य कोच के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करें. एक BCCI अधिकारी इनसाइड स्‍पोर्ट्स वेबसाइट से कहा, “अभी कुछ भी फाइनल नहीं है. हम कई विकल्‍पों को तलाश रहे हैं. राहुल द्रविड़ हमारे प्‍लान में है लेकिन उनके ऊपर काफी वर्कलोड है. हमारा पूरा फोकस इस वक्‍त भारत में होने वाले विश्‍व कप पर है. सबके लिए संदेश स्‍पष्‍ट है. हमें विश्‍व कप जीतना ही होगा. लिहाजा अभी T20 की तरफ हमारा फोकस नहीं है. इस वक्‍त कई प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं. किसी भी प्रकार के अंतिम निर्णय के लिए क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी और चयनकर्ताओं को इसमें शामिल करना होगा और इन सब चीजों में काफी टाइम लगने वाला है.”▪️

 क्रिकेट मैच

🇮🇳 📡 🇱🇰 भारत श्रीलंका क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 🟡 बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद भारत को नए साल में अब श्रीलंका के साथ अपने घर में भिड़ना है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन T20 और तीन ODI सीरीज की खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से हो रही है , जिसके लिए ब्रॉडकास्टर ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। 



हाल के कुछ समय में देखा गया है कि फैंस को मैच के लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। खास तौर से न्यूजीलैंड दौरे पर तो कई भारतीय फैंस मैच भी नहीं देख पाए थे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के मुकाबलों को लेकर फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इन दोनों देशों के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। 

इस साल विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े मैच देखने को मिलेंगे और टीम इंडिया के पास क्रिकेट एक्शन की एक ब्लॉकबस्टर लाइन-अप है, जो निश्चित रूप से देश भर के प्रशंसकों को आकर्षित करेगी। Men in Blue ने नए साल की शुरूआत एक महत्वपूर्ण सीरीज के साथ की है, क्योंकि वे एशिया कप 2022 के चैंपियन श्रीलंका से भिड़ेंगे▪️

क्रिकेट मैच

🚾 🏏 🇮🇳 महिला विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 🟡 महिला T-20 विश्व कप के लिए आखिरकार टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम में ऑलराऊंडर शिखा पांडे की वापसी हो गई है। शिखा टीम इंडिया की ओर से अक्तूबर 2021 में आखिरी बार खेली थी। इसके बाद घरेलू मैदानों पर शानदार प्रदर्शन करने के चलते उनकी टीम में वापसी हो गई है। टीम में पूजा वस्त्राकर को भी ‘फिटनेस के आधार पर’ शामिल किया गया है।.♦️भारतीय महिला क्रिकेट टीम  ......

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका शर्मा, ऋषा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, दीपिका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, अंजलि सरवाणी, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

रिजर्व : एस मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह। टीम इंडिया अब तक महिला T-20 विश्व कप जीत नहीं पाई है। 2009, 2010 और 2018 में टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुंची थी। इस फॉर्मेट में शुरू से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है जोकि रिकॉर्ड चार बार चैम्पियन बनी है। ऑस्ट्रेलिया ने 2010, 2012, 2014 और 2018 का विश्व कप जीता है▪️

✈️ 🎒 मुहम्मद सिराज के साथ हुई बुरी, एअरपोर्ट अथॉर्टीज नही दे रही उसका सामान 🟡 बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम ने ODI सीरीज में हार का बदला टेस्ट सीरीज जीतकर लिया। टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत मिली। इसे जिताने में अहम योगदान देने वाले खिलाड़ियों में एक नाम मोहम्मद सिराज का भी है। अंतिम टेस्ट के बाद ढाका से वापस भारत लौटने के बाद सिराज के साथ एक चिंताजनक घटना घटी। जिस प्लेन से वह आए थे, उसने सिराज का बैग 24 घण्टों के बाद भी नहीं लौटाया। सिराज ने इन्तजार करने के बाद ट्विटर पर अपनी व्यथा बताई है।

 बैग नहीं मिलने के बाद सिराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं 26 दिसम्बर को ढाका से दिल्ली होते हुए मुंबई आया था। मेरी फ्लाईट UK 182 और UK 951 थी।

 मैंने तीन बैग चेक इन किये थे जिनमें से 1 खो गया है। मुझे आश्वासन दिया गया था कि बैग मिल जाएगा और कुछ ही समय में पहुंचा दिया जाएगा लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। एयरविस्तार को टैग करते हुए सिराज ने लिखा कि इस बैग में मेरी सभी जरूरी चीजें थीं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस प्रक्रिया में तेजी लाएं और बैग को हैदराबाद में जल्द से जल्द मेरे पास पहुंचाएं▪️

                       क्रिकेट मैच

🇮🇳 🏏 🙎🏻‍♂️चौंकाने वाली खबर, किसी भी समय साफ हो सकता है राहुल द्रविड़ का पत्ता ❓श्रीलंका के खिलाफ T20 और ODI सीरीज का ऐलान हुआ तो BCCI ने अपने इरादे काफी हद तक साफ कर दिए. इस बार बड़े नामों पर गाज गिरी. उपकप्‍तान केएल राहुल के साथ-साथ ODI में अक्‍सर कार्यवाहक कप्‍तान की भूमिका में नजर आने वाले शिखर धवन को भी बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया. बोर्ड पहले ही T20 विश्‍व कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्‍व वाली चयनसमिति को बर्खास्‍त का कर चुका है.

 ऐसे में अब माना जा रहा है कि इस फेहरिस्‍त में अगला नंबर मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ का है. चेतन शर्मा केवल नई चयनसमिति का गठन होने तक के लिए भारतीय टीम के कार्यवाहक चयनकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं.

 खबरों की मानें तो BCCI ने राहुल द्रविड़ के पर कतरने का मन बना लिया है. बोर्ड भारतीय टीम की कोचिंग को दो भागों में बांटने की थ्‍योरी पर विचार कर रहा है. BCCI के आला अधिकारी चाहते हैं कि T20 फॉर्मेट में किसी विदेशी कोच को मौका दिया जाए जबकि ODI और टेस्‍ट में द्रविड़ मुख्‍य कोच के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करें. एक BCCI अधिकारी इनसाइड स्‍पोर्ट्स वेबसाइट से कहा, “अभी कुछ भी फाइनल नहीं है. हम कई विकल्‍पों को तलाश रहे हैं. राहुल द्रविड़ हमारे प्‍लान में है लेकिन उनके ऊपर काफी वर्कलोड है. हमारा पूरा फोकस इस वक्‍त भारत में होने वाले विश्‍व कप पर है. सबके लिए संदेश स्‍पष्‍ट है. हमें विश्‍व कप जीतना ही होगा. लिहाजा अभी T20 की तरफ हमारा फोकस नहीं है. इस वक्‍त कई प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं. किसी भी प्रकार के अंतिम निर्णय के लिए क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी और चयनकर्ताओं को इसमें शामिल करना होगा और इन सब चीजों में काफी टाइम लगने वाला है.”▪️


टिप्पणियाँ