सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 🗼 🎞️ बुर्ज खलीफा पर दौड़ा का नेटवर्क 🟡 बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' का दुबई के बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर दिखाया जाएगा। यशराज बैनर तले बन रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। पठान के दूरसंचार को दुनिया की सबसे खास अचल संपत्ति दुबई के बुर्ज खलीफा में दिखाया जाएगा। शाहरुख खान इस समय फिल्म का प्रमोशन मिडिल ईस्ट के देशों में जमकर कर रहे हैं▪️ 🇨🇳 6️⃣0️⃣ 🦀Covid-19 : चीन में कोरोना का कहर, 35 दिन में 60 हजार साल▪️ 👴 ⬆️⬇️ नड्डा जीतेंगे या जाएंगे, आज हो जाएगा फ़ैसला ‼️आगामी लोकसभा चुनाव वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में लड़ेंगे या फिर भगवा को पार्टी नया अध्यक्ष मिलेगा? इसका फैसला सोमवार को हो जाएगा। दरअसल एनडीए का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में एनडीए की विदाई होगी या फिर उन्हें अगले कार्यकाल के लिए ग्रीन झंडी मिल जाएगी, इसका फैसला बीजेपी राष्ट्रीय कार्यिणी की बैठक में होगा। 📈 😱 जोशीमठ के निकट सेलंग गांव में दिख रही दरारे...
क्रिकेट मैच, सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने और टखने का MRI स्कैन आज होगा. कल सूजन और दर्द ज्यादा होने की वजह से घुटने और टखने की MRI नहीं हो सकी थी. इससे यह डर दूर हो गया है कि हादसे में पंत के ब्रेन में कोई गंभीर चोट ना आई हो। दर्द और सूजन के कारण क्रिकेटर ऋषभ पंत के टखने और घुटने का एमआरआई आज हो पाएगा। ऋषभ के टखनों, एड़ी और घुटनों में चोट है। उनकी विस्तृत जांच भी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हड्डी में कोई बड़ा फ्रैक्चर नहीं है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ऋषभ की हालत स्थिर बनी हैं। पैरों टखनों और घुटनों में दर्द बता रहे हैं। कमर और सिर और आंख के नीचे घाव की वजह से भी दर्द हैं। उधर अस्पताल प्रबंधन सीधे बीसीसीआई को रिपोर्ट कर रहा हैं, मीडिया को कोई जानकारी देने से इनकार किया गया हैं। दिल्ली से खेलने वाले ऋषभ पंत से मिलने के लिए डीडीसीए की एक टीम आज देहरादून जाएगी। सर्जरी के लिए पंत को दिल्ली भी शिफ्ट किया जा सकता है। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों से विचार-विमर्श के बाद इस पर विचार किया जाएगा। पंत को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि वह ट्रीटमेंट पर ठीक से रिस्पॉड कर रहे हैं। वह सबसे बातचीत कर रहे हैं। आज सुबह अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ से मुलाकात की। तीनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। मुलाकात के बाद खेर और कपूर ने बताया कि उन्होंने ऋषभ को खूब हंसाया। फैंस के तौर पर उन्होंने पंत से मुलाकात की। दोनों अभिनेताओं ने ऋषभ की मां से भी बातचीत की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। 🚘 🔥 🚌 हरियाणा रोडवेज पानीपत का ड्राइवर सुशील फरिश्ता बन कर आया , सबसे पहले उसने ऋषभ पंत को जलती कार से निकाला और पुलिस को फ़ोन किया 🟡 क्रिकेटर ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. उनको सबसे पहले देखने और बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के ड्राइवर सुशील मान ने सबसे पहले पुलिस को जानकारी दी थी. सुशील मान ने ऋषभ पंत को कार से निकालकर एंबुलेस में बिठाया था. उस वक्त सुशील बस लेकर हरिद्वार से दिल्ली आ रहे थे. उनके सामने ही यह हादसा हुआ था. क्रिकेट मैच सुशील मान ने बताया कि, मैं हरिद्वार से 4.25 बजे चला था. मैंने रास्ते में देखा कि एक कार पलटते हुए आ रही है. कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड में बस के आगे आ गई थी. मैंने बस थोड़ी सी मोड़ी. फिर डिवाइडर से टकराकर गाड़ी रुक गई. फिर मैंने बस के ब्रेक लगाए. सुशील ने बताया कि, हादसे के बाद मैं बस से कूदकर कार की तरफ भागा. उस दौरान ऋषभ पंत आधे नीचे और आधे गाड़ी में थे. फिर हमने उसे कार से निकालकर बाहर लिटा दिया था. हमें लगा कि उनकी मौत हो गई. इसके बाद हमने कार को देखा कि उसमें कोई और तो नहीं है. फिर अचानक वे खड़े हो गए. फिर उन्होंने बताया कि मैं खुद ही ड्राइव कर रहा था. फिर उसने बताया कि वह क्रिकेटर हैं. उसी दौरान कार में आग लग गई थी. उन्होंने बताया कि, मैंने हाइवे को कॉल किया, उन्होंने कुछ नहीं किया. फिर मैंने पुलिस को कॉल किया. 15-20 मिनट के बाद एंबुलेंस पहुंची. फिर उन्होंने कहा कि मेरी मां को फोन कर दीजिए. उनकी मां का नंबर स्विच ऑफ था. एक यात्री से लेकर उनको चादर लपेटी. फिर उन्हें पानी पिलाया. फिर उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल पहुंचा दिया▪️ जानकारी के मुताबिक, Mercedes-AMG GLE43 Coupe केवल 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस 5 सीटर SUV की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। अधिकांश मर्सिडीज कारों की तरह AMG GLE 43 4MATIC कूप भी सुरक्षा तकनीक से लैस है।, कार में सात एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑल-व्हील ड्राइव आदि जैसी सुविधाएं हैं। ये मर्सिडीज काफी सेफ मानी जाती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शानदार सेफ्टी फीचर के कारण ही ऋषभ पंत को ज्यादा चोटें नहीं आई। कहा जा रहा है कि हादसे के बाद कार के सभी एयरबैग खुल गए थे। इस मर्सिडीज को ANCAP ने पांच में से पांच सेफ्टी रेटिंग दी है। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि हादसे के वक्त ऋषभ पंत की कार की रफ्तार काफी तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद कार हादसे की शिकार हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ के सिर, पीठ और पैर में काफी चोटें आई हैं▪️ 🚘 🤕 ऋषभ पंत चला रहे थे एक करोड़ की मर्सिडीज कार , जबरदस्त फीचर्स के कारण ही बची जिन्दगी ‼️आप सभी जानते है कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की कार देहरादून-दिल्ली हाइवे पर शुक्रवार सुबह हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह जल गई थी। वहीं, ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त ऋषभ पंत Mercedes-AMG GLE43 Coupe में सवार थे। इस कार को भारत में 2017 से 2020 तक एक करोड़ (एक्स-शोरूम) से कुछ कम कीमत में ऋषभ पंत को बेचा गया था। 👤🛌🏻 PM मोदी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की 🟡 टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का कल रुड़की सीमा के पास दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक्सीडेंट हो गया था। फिलहाल वह देहरादून के एक अस्पताल में हैं और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ICU में उनका इलाज चल रहा है। कार दुर्घटना के बाद PM नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत की मां से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की▪️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात की और क्रिकेटर का हालचाल लिया. अब वह पहले से बेहतर हैं. मैक्स अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि पंत की ब्रेन और स्पाइन की MRI स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल आई है. उनके माथे और चेहरे पर कुछ चोटें आई थीं. चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई है. वह अभी मैक्स अस्पताल देहरादून में ही एडमिट रहेंगे. उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर आज अस्पताल में ऋषभ पंत को देखने पहुंचे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पंत की चोट को लेकर कोई कोताही नहीं बरतन चाहता. बीसीसीआई अपने इस स्टार खिलाड़ी को जल्दी ठीक करने के लिए एक्शन में आ गया है. जरूरत पड़ने पर पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई या विदेश भी भेजा सकता है. 🚘 👨🌾 बात सुनते नही किसी की , तेज कार चलाने पर दो बार हो चुका है चालान ⁉️ इसमें कोई शक नहीं कि ऋषभ पंत बहुत तेज गाड़ी चलाते हैं । UP में गाड़ी तेज चलाने की वजह से ऋषभ पंत का दो बार चालान कट चुका है. चालान जमा नहीं करने पर UP पुलिस यातायात निदेशालय की ओर से ऋषभ पंत को नोटिस भी भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक इसी साल 22 फरवरी की रात 11:30 बजे ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार (DL10CN1717) स्पीड में दौड़ती हुई रोड के कैमरे में कैद हुई थी. इसको लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पंत के नाम 2000 रुपए का चालान भेजा गया था, लेकिन चालान की राशि अभी भी पेंडिंग है. इसके अलावा 25 मई की शाम 5 बजे पंत की कार ने फिर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था. UP पुलिस ने फिर से 2000 रुपए की जुर्माना राशि का नोटिस पंत को भेजा था. UP सरकार के परिवहन विभाग के अनुसार वाहन मालिक की ओर से फिलहाल दोनों ही चालानों की जुर्माना राशि जमा नहीं कराई गई है ▪️ 🏏 👤❓ Delhi Capitals अब सोच रही है कि कैप्टन किसे बनाया जाए ⁉️ क्रिकेटर ऋषभ पंत को रिकवर होने में 6 महीने से ज्यादा का वक्त लग सकता है. IPL 2023 तक उनका फिट होना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन संभालेगा. दरअसल, ऋषभ पंत IPL Delhi Capitals के कप्तान हैं. ऐसे में अगर वह IPL तक फिट नहीं होते हैं तो दिल्ली दूसरे कप्तान की तलाश करेगी. हालांकि दिल्ली के पास अभी ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर के अलावा कोई भी अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं है. ऐसे में दिल्ली वॉर्नर पर दांव लगा सकती है. वार्नर के पास कप्तानी का पूरा अनुभव है. वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में IPL खिताब पर कब्जा जमाया था. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स वार्नर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है▪️
क्रिकेट मैच सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने और टखने का MRI स्कैन आज होगा. कल सूजन और दर्द ज्यादा होने की वजह से घुटने और टखने की MRI नहीं हो सकी थी. इससे यह डर दूर हो गया है कि हादसे में पंत के ब्रेन में कोई गंभीर चोट ना आई हो। दर्द और सूजन के कारण क्रिकेटर ऋषभ पंत के टखने और घुटने का एमआरआई आज हो पाएगा। ऋषभ के टखनों, एड़ी और घुटनों में चोट है। उनकी विस्तृत जांच भी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हड्डी में कोई बड़ा फ्रैक्चर नहीं है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ऋषभ की हालत स्थिर बनी हैं। पैरों टखनों और घुटनों में दर्द बता रहे हैं। कमर और सिर और आंख के नीचे घाव की वजह से भी दर्द हैं। उधर अस्पताल प्रबंधन सीधे बीसीसीआई को रिपोर्ट कर रहा हैं, मीडिया को कोई जानकारी देने से इनकार किया गया हैं। दिल्ली से खेलने वाले ऋषभ पंत से मिलने के लिए डीडीसीए की एक टीम आज देहरादून जाएगी। सर्जरी के लिए पंत को दिल्ली भी शिफ्ट किया जा सकता है। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों से विचार-विमर्श के बाद इस पर विचार किया जाएगा। पंत को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों का...