क्रिकेट मैच #पंजाब नई दिल्ली: वो कहते हैं ना जब खुद पर बीतती है तो ही पता चलता है. कुछ ऐसा ही #ऑस्ट्रेलिया के साथ भी हुआ. कॉमनवेल्थ गेम्स के क्रिकेट इवेंट में गोल्ड मेडल मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक खिलाड़ी ताहिला मैक्ग्रा कोरोना पॉजिटिव पाई जाती है.लेकिन, बावजूद इसके की आइसोलेशन में जाएं, वो मुकाबला खेलती हैं. उन्हें गोल्ड मेडल मैच में खेलने की अनुमति भी मिल जाती है. ऑस्ट्रेलिया के इस कदम पर अब बवाल मचा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर सरगर्मियां तेज हैं. लोग सवाल कर रहे हैं, जिनके जवाब पर क्रिकेट के आलाकमान फिलहाल चुप्पी साधे बैठे हैं.कोरोना पॉजिटिव ताहिला मैक्ग्रा को गोल्ड मेडल मैच खेलने की इजाजत देने वाला ये वही ऑस्ट्रेलिया है, जिसने इसी साल जनवरी में टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को अपने देश में घुसने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि उन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं ले रखी थी. लेकिन अब जब उसकी महिला टीम की खिलाड़ी को गोल्ड मेडल मैच से ऐन पहले कोरोना हुआ, तो सब चलता है.मैच से पहले कोरोना टेस्ट का क्या मतलब?भले ही ताहिला मैक्ग्रा में कोरोना के हल्के लक्षण रहे हों. लेकिन प्रोटोकॉल तो यही कहता है कि खिलाड़ी को आइसोलेशन में भेजा जाए, ना कि उसे मैदान पर उतारकर बाकी खिलाड़ियों के भी संक्रमित होने के खतरे को पैदा किया जाए. अगर खेलना ही था तो फिर मैच से पहले टेस्ट का क्या मतलब?टीममेट से ऐसी दूरियों का क्या फायदा?बेशक ताहिला मैक्ग्रा डगआउट में अपने साथी खिलाड़ियों से दूर बैठी दिखी हों. भले ही उन्होंने मास्क लगा रखा हो. लेकिन, उसका क्या फायदा जब वो मैदान पर उतरी तो बिना मास्क के. और, जिस विकेट पर खड़े होकर, जिस गेंद से उन्होंने गेंदबाजी की, उसका इस्तेमाल बाकी खिलाड़ियों ने भी किया. अगर उन्होंने कैच पकड़ने के बाद बाकी टीममेट के साथ जश्न मनाने से मना किया फिर भी गेंद के जरिए वो उनके संपर्क में तो आ ही गए. सवाल है कि ऐसे में जब कुछ और खिलाड़ियों को भी कोरोना होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? #Vnita हालांकि #भारत के खिलाफ #गोल्ड #मेडल मैच में ताहिला मैक्ग्रा ने ज्यादा असर नहीं छोड़ा लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने जिस चलन के बीज बोए हैं, मुमकिन है कि उसे आजमाने की हिम्मत आने वाले समय में दूसरी टीमों को भी मिलेगी.क्रिकेट की बाकी खबरों के लिए यहां#Cricket #Match #Punjab #New #Delhi: They say that it is known only when it passes on itself. Something similar happened with #Australia as well. Australian team before gold medal match in Commonwealth Games cricket event
क्रिकेट मैच #पंजाब #नई #दिल्ली: वो कहते हैं ना जब खुद पर बीतती है तो ही पता चलता है. कुछ ऐसा ही #ऑस्ट्रेलिया के साथ भी हुआ. कॉमनवेल्थ गेम्स के क्रिकेट इवेंट में गोल्ड मेडल मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक खिलाड़ी ताहिला मैक्ग्रा कोरोना पॉजिटिव पाई जाती है.लेकिन, बावजूद इसके की आइसोलेशन में जाएं, वो मुकाबला खेलती हैं. उन्हें गोल्ड मेडल मैच में खेलने की अनुमति भी मिल जाती है. ऑस्ट्रेलिया के इस कदम पर अब बवाल मचा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर सरगर्मियां तेज हैं. लोग सवाल कर रहे हैं, जिनके जवाब पर क्रिकेट के आलाकमान फिलहाल चुप्पी साधे बैठे हैं.कोरोना पॉजिटिव ताहिला मैक्ग्रा को गोल्ड मेडल मैच खेलने की इजाजत देने वाला ये वही ऑस्ट्रेलिया है, जिसने इसी साल जनवरी में टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को अपने देश में घुसने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि उन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं ले रखी थी. लेकिन अब जब उसकी महिला टीम की खिलाड़ी को गोल्ड मेडल मैच से ऐन पहले कोरोना हुआ, तो सब चलता है.मैच से पहले कोरोना टेस्ट का क्या मतलब?भले ही ताहिला मैक्ग्रा में कोरोना के हल्के लक्षण रहे हों. लेकिन प...